होशियारपुर। पंजाब के होशियारपुर में पिछले शुक्रवार को एक फाइनेंसर के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
स्थानीय फाइनेंसर हंस राज हंस का 22 वर्षीय बेटा आर्यन हंस गुरुवार को घर से निकला था और न लौटने पर उसके परिजनों ने गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज की थी। दूसरे दिन आर्यन की रक्तरंजित लाश एक नहर में मिली थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलवंत सिंह हीर ने बताया कि हत्या के मामले में दलबीर सिंह और मनमिंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दलबीर व मनमिंदर के पास से आर्यन का मोबाईल फोन बरामद कर लिया गया है। आर्यन का एक्टिवा स्कूटर घटनास्थल से थोड़ी दूर मिल गया था।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि मनमिंदर व आर्यन स्कूल में साथ पढ़ते थे। घटना के दिन मनमिंदर, आर्यन और दलबीर साथ थे और किसी बात को लेकर झगड़ा होने पर मनमिंदर ने आर्यन पर कुल्हाड़ी से वार किया। दलबीर सिंह ने भी आर्यन पर बड़े पत्थर से वार किया। हीर ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ व मामले की जांच जारी है।