इस्लामाबाद। पाकिस्तान के कराची में एक महिला कार्यकर्ता की वकीलों द्वारा अदालत परिसर में पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इन्साफ (पीटीआई) की कार्यकर्ता लैला परवीन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है कि मालिर अदालत परिसर में वकीलों ने उसकी पिटाई कर दी।
एआरवाई न्यूज के अनुसार पीटीआई कार्यकर्ता लैला परवीन ने पूर्व पति वकील हसनैन के खिलाफ चेक बाउंस होने का मामला दर्ज कराया था। इसी सिलसिले में वह अदालत आयीं थी।
परवीन के अनुसार पूर्व पति हसनैन और उसके सहयोगियों ने उसे गालियां दी और मारपीट की। वह चेक बाउंस मामले की सुनवाई के सिलसिले में सोमवार को अदालत आई थी।
चेक बाउंस होने का मामला जब मालिर सिटी थाने में दर्ज कराया गया था तब प्रांतीय असेंबली के सदस्य राजा अजहर भी मौजूद थे। अजहर ने घटना की निंदा करते हुए महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कानून के अनुरूप कार्रवाई किए जाने की मांग की है।