अजमेर। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं अजमेर विधायक वासुदेव देवनानी ने राज्य में गहलोत सरकार के नवनियुक्त मंत्रियों की टिप्पणियों को लेकर उन पर प्रहार करते हुए कहा है कि मंत्रियों ने अपनी योग्यता साबित करना प्रारंभ कर दिया है।
देवनानी ने ट्वीटर पर जारी अपने बयान में कहा कि राज्य के नवनियुक्त मंत्रियों ने अपनी योग्यता साबित करनी प्रारम्भ कर दी है, जो नहीं बन पाए वो गौर करे। ऐसी टिप्पणियों से प्रियंका गांधी के महिला सशक्तीकरण के दावों एव गांधीवादी कांग्रेस के असल इरादों की पहचान आमजन को होने लगी हैं।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को नवनियुक्त चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद कहा था कि जहरीली शराब पीकर मरने से अच्छा है सरकारी सिस्टम से शराब लेकर पी ले।
ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा था कि कैटरीना कैफ के गालों की तरह सड़क होनी चाहिए। मुख्यमंत्री के नवनियुक्त सलाहकार डा. राजकुमार शर्मा ने कहा था कि पीएम ने नाचने वाली को सलाहकार बना रखा है।