कोटा। राजस्थान में कोटा के कुन्हाडी थाना क्षेत्र में एक ट्रोले की टक्कर के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार दो मजदूरों की मलबे के नीचे दब जाने से मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार यह हादसा सोमवार देर रात कोटा-डाबी मार्ग पर उस समय हुआ जब डाबी की तरफ़ से आ रहे पत्थर पर भरे एक ट्रोले ने खड़ीपुर गांव के पास वहां पहले से खड़े एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें भी मलबा भरा हुआ था और दो मजदूर सवार थे। ट्रोले की टक्कर से ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई और ट्रेक्टर पर जा गिरी जिससे दोनों श्रमिक उसके नीचे दब गए।
सूचना मिलने पर कोटा के कुन्हाडी से पहुंची पुलिस ने के पर क्रेन-जेसीबी मशीन मंगवा कर उसने मलबे को हटाना शुरू किया। करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद आज सुबह पांच बजे दोनों श्रमिकों के शव निकाल जा सके। शवों को कोटा के एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। उनकी शिनाख्त की जा रही है। हादसे के बाद ट्रोला एवं ट्रैक्टर चालक फरार है।