Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कर्नल बिपिन रावत बायोग्राफी हिंदी में - Sabguru News
होम Breaking कर्नल बिपिन रावत बायोग्राफी हिंदी में

कर्नल बिपिन रावत बायोग्राफी हिंदी में

0
कर्नल बिपिन रावत बायोग्राफी हिंदी में

कर्नल बिपिन रावत भारतीय सेना के फोर स्टार जनरल थे। उन्होंने जनवरी 2020 से दिसंबर 2021 तक भारतीय सशस्त्र बलों के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में कार्य किया। सीडीएस का कार्यभार संभालने से पहले उन्होंने चीफ्स ऑफ स्टाफ कमेटी के 57 वें और अंतिम अध्यक्ष के साथ-साथ भारतीय सेना के 26वें सेनाध्यक्ष के रूप में कार्य किया।

उनका जन्म 16 मार्च 1958 को उत्तराखंड के पौड़ी में एक हिंदू परिवार में हुआ था। उनका परिवार कई पीढ़ियों से भारतीय सेना में सेवा दे रहा था । उनके पिता लक्ष्मण सिंह रावत पौड़ी गढ़वाल जिले के सैंज गांव से थे और लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर थे।

रावत ने देहरादून के कैंब्रियन हॉल स्कूल और सेंट एडवर्ड स्कूल शिमला से शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में गए, जहां उन्हें ‘ स्वोर्ड  ऑफ ऑनर ‘ से सम्मानित किया गया ।

रावत को 16 दिसंबर 1978 को 11 गोरखा राइफल्स की 5वीं बटालियन में कमीशन मिला था, जो उनके पिता की इसी इकाई में थी। उन्हें उच्च पड़ाव वाले युद्ध में बहुत अनुभव है और उन्होंने विद्रोह विरोधी अभियानों का संचालन करते हुए दस साल बिताए ।

उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उरी में एक कंपनी की कमान मेजर के रूप में संभाली। एक कर्नल के रूप में, उन्होंने किबिथू में वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ पूर्वी क्षेत्र में अपनी 5वीं बटालियन 11 गोरखा राइफल्स की कमान संभाली। ब्रिगेडियर के पद पर पदोन्नत होकर उन्होंने सोपोर में राष्ट्रीय राइफल्स के 5 सेक्टर की कमान संभाली। इसके बाद उन्होंने डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (MONUSCO) में एक अध्याय सातवीं मिशन में एक बहुराष्ट्रीय ब्रिगेड की कमान संभाली, जहां उन्हें दो बार फोर्स कमांडर की प्रशस्ति से सम्मानित किया गया ।

मेजर जनरल में पदोन्नति के बाद रावत ने 19वीं इन्फैंट्री डिवीजन (उड़ी) के जनरल ऑफिसर कमांडिंग का पदभार संभाला । एक लेफ्टिनेंट जनरल के रूप में, उन्होंने पुणे में दक्षिणी सेना का कार्यभार संभालने से पहले दीमापुर में मुख्यालय वाली तृतीय कोर की कमान संभाली। ऐसे ही कितने ही अन्य पदों पर रहकर उन्होंने अपने कर्त्तव्य का पालन किया।

1985 में रावत ने मधुलिका रावत से शादी की। जो की एक पूर्ववर्ती रियासत परिवार के वंशज वह कुंवर मृगेंद्र सिंह की पुत्री थी, उनके पिता कुछ समय शहडोल जिले के सोहागपुर रियासत के परगना के रियासतदार और 1967 और 1972 में जिले से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस विधायक थे।

8 दिसंबर 2021 को कर्नल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत व सेना के कुछ अन्य वरिष्ठ जनरल भारतीय वायु सेना के मिल एमआई-17 हेलीकॉप्टर में सवार थे, जो तमिलनाडु के कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जो सुल्लूर एयरफोर्स बेस से डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी), वेलिंगटन के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जहां बिपिन रावत को व्याख्यान देना था । रावत की मौत और उनके पति और 11 अन्य लोगों की बाद में भारतीय वायु सेना ने पुष्टि की थी ।