Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
40 वर्ष की हुयी दीया मिर्जा - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood 40 वर्ष की हुयी दीया मिर्जा

40 वर्ष की हुयी दीया मिर्जा

0
40 वर्ष की हुयी दीया मिर्जा
Special on bollywood actress Dia Mirza birthday
happy birthday Dia Mirza, turns 37
happy birthday Dia Mirza, turns 37

मुंबई | बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री दीया मिर्जा आज 40 वर्ष की हो गयी। 09 दिसंबर 1981 को आन्ध्र प्रदेश के हैदराबाद में जन्मी दीया मिर्जा ने अपने करियर की शुरूआत टीवी पर विज्ञापन फिल्मों से की। वर्ष 2000 में दीया मिर्जा ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया जिसमें वह दूसरे स्थान पर रही। इसके बाद दीया मिर्जा को मिस एशिया पेसेफिक प्रतियोगिता के लिये भेजा गया जिसमें वह प्रथम चुनी गई।

बतौर अभिनेत्री दीया मिर्जा ने बॉलीवुड में अपनी शुरूआत वर्ष 2001 में प्रदर्शित फिल्म रहना है तेरे दिल में से की। इस फिल्म में दीया मिर्जा ने सैफ अली खान और आर.माधवन के साथ काम किया हालांकि यह फिल्म टिकट खिड़की पर सफल नही रही। इसी वर्ष दीया की एक और फिल्म दीवानपन प्रदर्शित हुई लेकिन दर्शकों को दीवाना नही बना सकी।

वर्ष 2002 में दीया मिर्जा को सलमान खान के साथ तुमको न भूल पायेंगे के साथ काम करने का अवसर मिला। पंकज पराशर के निर्देशन में बनी यह फिल्म भी दुर्भाग्य से कामयाब नहीं हो सकी। वर्ष 2004 में प्रदर्शित फिल्म तुमसा नही देखा दीया मिर्जा के करियर की पहली हिट फिल्म साबित हुई। अनुराग बासु के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दीया मिर्जा और इमरान हाशमी की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया।

वर्ष 2005 में दीया मिर्जा ने विदु विनोद चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म परिणीता में काम किया। वर्ष 2006 में हीं दीया ने विदु विनोद चोपड़ा की सुपरहिट फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में भी अपने अभिनय से दर्शकों को दीवाना बना दिया।

वर्ष 2007 में प्रदर्शित संजय गुप्ता की फिल्म शूट आउट एट बडाला में दीया मिर्जा ने टीवी जर्नलिस्ट का किरदार निभाकर अपनी अभिनय प्रतिभा का नया अंदाज दर्शकों के सामने पेश किया। इसके बाद वर्ष 2011 में दीया मिर्जा ने जायद खान और साहिल संघा के साथ मिलकर प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना की और लव ब्रेक अप जिंदगी का निर्माण किया।

दीया मिर्जा की निर्मित फिल्म बॉबी जासूस वर्ष 2014 में प्रदर्शित हुई है। दीया मिर्जा ने अपने सिने करियर में हिंदी के अलावा तमिल,बंगला और पंजाबी फिल्मों में भी काम किया है। दीया मिर्जा ने वर्ष 2014 में अपने मंगेतर साहिल संघा से शादी कर ली।दीया मिर्जा अभिनीत अन्य फिल्मों में तहजीब, प्राण जाए पर शान न जाए, दम, क्यूं हो गया ना, माइ बद्रर निखिल, दस, कोई मेरे दिल में है, हनीमून ट्रेवल्स प्रा.लिमिटेड, कैश, दस कहानियां, क्रेजी 4, एसिड फैक्ट्री,हंगामा पे हंगामा संजू, थप्पड़ आदि शामिल है।