मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने ड्रग्स मामले में मिली जमानत की शर्तों में छूट देने को लेकर बॉम्बे उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।
आर्यन ने प्रत्येक शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के दक्षिण मुंबई स्थित कार्यालय में पेश होने की शर्त में छूट देने को लेकर बाम्बे उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।
उन्होंने शर्त में छूट देने का कारण बताया है कि एनसीबी कार्यालय के बाहर मीडिया कर्मियों की भीड़ लगी रहती है, जिसके कारण उन्हें हर बार पुलिसकर्मियों को साथ लेकर वहां जाना पड़ता है।
उन्होंने यह भी कहा कि अब इसकी जांच दिल्ली एनसीबी कार्यलय को स्थानांतरित कर दिया गया है, इसलिए मुंबई कार्यालय में उनके पेश होने की शर्त में छूट दी जानी चाहिए। उच्च न्यायालय आर्यन याचिका पर जल्द ही सुनवाई कर सकता है।
उल्लेखनीय है कि आर्यन और 19 अन्य को एनसीबी ने दक्षिण मुंबई में अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल से गिरफ्तार किया था। कई अभियुक्तों के पास कम मात्रा में नशीला पदार्थ पाया गया था।