कोल्हापुर। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने रविवार को शिव सेना के सांसद संजय राउत पर हमला बोला और पूछा कि उनकी (राउत) की वफादारी शिव सेना के साथ है या राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ तथा उनके नेता उद्धव ठाकरे हैं या शरद पवार।
यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए राणे ने संवाददाताओं से बातचीत में यह सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राउत को स्पष्ट करना चाहिए कि उनके नेता उद्धव ठाकरे हैं या शरद पवार। उन्हें यह भी बताना चाहिए कि उनकी वफादारी किस पार्टी के साथ है।
इससे पहले राउत ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा था कि शिव सेना को भाजपा से अलग होने के बाद एहसास हुआ कि भगवा पार्टी देश के सामाजिक ताने-बाने को पूरी तरह से नष्ट करना चाहती है।
राउत ने कहा था कि करीब 25 साल पहले राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने भाजपा की मंशा को लेकर इस तरह की भविष्यवाणी की थी। राणे ने राउत पर हमला बोलते हुए उन पर (राउत) अपनी सुविधा के अनुसार शिव सेना तथा राकांपा के बीच पाला बदलने का आरोप लगाया।