Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ट्विटर पर घंटों ट्रेंड करता रहा काशी विश्वनाथ धाम - Sabguru News
होम India City News ट्विटर पर घंटों ट्रेंड करता रहा काशी विश्वनाथ धाम

ट्विटर पर घंटों ट्रेंड करता रहा काशी विश्वनाथ धाम

0
ट्विटर पर घंटों ट्रेंड करता रहा काशी विश्वनाथ धाम

लखनऊ। देश की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर विश्व विख्यात वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम का भव्य लोकार्पण सोशल मीडिया पर भी साेमवार को छाया रहा।

ट्विटर पर हैशटैग काशी विश्वनाथ धाम है दुनिया भर में घंटों ट्रेंड करता रहा। देश में भी सुबह से शाम तक नंबर एक पर ट्रेंड करता रहा। लोगों ने काशी विश्वनाथ धाम हैशटैग के साथ करीब 10 हैशटैग और कीवर्ड का उपयोग किया। इस हैशटैग को 700 करोड़ बार गया, 35 करोड़ से अधिक लोग हैशटैग तक पहुंचे और साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने ट्वीट किया।

काशी के पुरातन गौरव की पुनर्स्थापना के लोकार्पण के पहले ही सोमवार सुबह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया था। काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रही। साथ ही काशी विश्वनाथ धाम के भव्य और दिव्य रूप की तस्वीरें भी छाई रहीं।

हैशटैग काशीविश्वनाथधाम, हैशटैग काशीविश्वनाथकॉरिडोर, हैशटैग दिव्यकाशीभव्यकाशी, हैशटैग हरहर_महादेव, वाराणसी, गंगा, लॉर्ड शिवा, काल भैरव, नरेंद्र मोदी, बाबा विश्वनाथ, शिवा जी, प्राइम मिनिस्टर और माय पीएम हैशटैग ट्रेंड करते रहे। दिन भर लोग काशी की पुरातन काया को नया और भव्य रूप देने के लिए पीएम और सीएम को टैग करते रहे। ट्विटर पर लोगों ने विपक्षियों को भी आड़े हाथों लिया और औरंगजेब, बरनॉल आदि हैशटैग भी ट्रेंड करते रहे।