नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस ने सुप्रीमकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश और राज्यसभा के मनोनीत सदस्य न्यायमूर्ति रंजन गोगोई के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया है।
तृणमूल कांग्रेस की सदस्य मौसम नूर ने गोगोई द्वारा एक टेलीविजन चैनल को दिए गए साक्षात्कार में की गई टिप्पणी को राज्यसभा की अवमानना बताते हुए यह प्रस्ताव दिया है।
तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि पार्टी की ओर से गोगोई के खिलाफ उच्च सदन में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव दिया गया है।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि न्यायमूर्ति गोगोई ने उनसे पूछे गए एक सवाल के जवाब में सदन में बैठने की व्यवस्था का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें सामाजिक दूरी का सही से ध्यान नहीं रखा जा रहा था जिससे वह सहज महसूस नहीं कर पा रहे थे। तृणमूल सदस्य ने इसे उच्च सदन की अवमानना करार दिया है।