अजमेर। तिब्बती समुदाय एवं मानव अधिकार मिशन अजमेर द्वारा संयुक्त रुप से शहीद सीडीएस बिपिन सिंह रावत, उनकी पत्नी सहित शहीद हुए वीर योद्धाओं को * सूचना केंद्र के पास स्थित तिब्बती ऊनी वस्त्र मार्केट भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
धीरज गुर्जर के देशभक्ति गीत के पश्चात मानव अधिकार मिशन के संगठन मंत्री तरुण वर्मा ने कहा कि बंगालियों का जैसे बांग्लादेश है वैसे ही तिब्बतियों का भी अपना देश होना चाहिए जिससे वे अपनी जमीन जड़ों से जुड़ कर अपनी संस्कृति की रक्षा कर सकें।
जनरल बिपिन रावत के प्रयासों से तिब्बती समाज अपने आप को सुरक्षित महसूस करता था और सीडीएस रावत के नाम पर सेना में रावत रेजीमेंट के गठन की भी बात कही। मानव अधिकार मिशन के वीपी सिंह ने उनकी जीवनी के विषय में बताते हुए उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र हित में कार्य करने का आग्रह किया।
तिब्बती समाज के जलासंत एवं कार्यक्रम संयोजक अशोक सोनी ने सभी का आभार जताया। तिब्बती समाज द्वारा मानव अधिकार मिशन के कार्यकर्ताओं के साथ पुष्पांजलि अर्पित की गई। दलाई लामा के शांति संदेशों पर चलने का संकल्प लिया गया अंत में शांति मंत्र एवं भारत माता की जय घोष के साथ श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई।
श्रद्धांजलि सभा में अजयमेरु चौरासी कोस परिक्रमा समिति के मीडिया प्रभारी रमेश लालवानी ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक अशोक सोनी, तरुण वर्मा, लोकेश सैनी, धीरज गुर्जर, राकेश शर्मा, भूपेंद्र सिंह नेगी, वीपी सिंह, गौरव सिंह, गायत्री सोनी, तिब्बती समाज के सैकड़ों लोग सम्मिलित हुए।