सिरसा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) में इस बार महिला परीक्षार्थियों को मंगलसूत्र पहनने व बिंदिया लगाने की अनुमति प्रदान कर दी है।
परीक्षाक 18 और 19 दिसंबर को आयोजित होने वाली है। पहले परीक्षा में महिला परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के गेट पर मंगलसूत्र व बिंदिया को उतारना पड़ता था।
परीक्षा प्रबंधों को लेकर लघु सचिवालय में आयोजित बैठक में नगराधीश गौरव गुप्ता ने आज यह जानकारी दी।
उन्होंने अधिकारियों से सभी परीक्षा केंद्रों में बायोमीट्रिक सिस्टम, मेटल डिटेक्टर, जैमर और सीसीटीवी कैमरों, परीक्षा केंद्रों में दीवार घड़ी की व्यवस्था सुनिश्चित करने व कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस, प्रशासनिक अधिकारी व परीक्षा केंद्रों के संचालक मौजूद थे।
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा लेवल तीन की परीक्षा 18 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक, लेवल दो की परीक्षा 19 दिसंबर को सुबह दस बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक और लेवल एक की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक जिला में बनाए गए विभिन्न 14 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।
इन परीक्षा केंद्रों पर 10 हजार 68 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी मोबाइल फोन व अन्य किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर नहीं जा सकते। परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी।