Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी, संगत ने की युवक की पिटाई - Sabguru News
होम Breaking कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी, संगत ने की युवक की पिटाई

कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी, संगत ने की युवक की पिटाई

0
कपूरथला में निशान साहिब की बेअदबी, संगत ने की युवक की पिटाई

कपूरथला। अमृतसर के श्री दरबार साहिब में शनिवार को हुई बेअदबी के एक दिन बाद रविवार को कपूरथला में भी बेअदबी का मामला सामने आया।

कपूरथला के गांव निजामपुर पुलिस चौकी के सामने स्थित गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब की आज तड़के बेदअबी की कोशिश हुई। गुरुद्वारा साहिब में पहुंची संगत ने एक व्यक्ति को बेदअबी करते हुए देखा तथा उसे पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। पुलिस ने सिख जत्थेबंदियों के चंगुल से व्यक्ति को छुड़ाकर एक कमरे में बंद कर दिया है।

एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख, एसपी-डी जगजीत सिंह सरोआ, एसपी ट्रैफिक जसवीर सिंह, डीएसपी सरवन सिंह बल समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं गुस्साए सिख संगठनों ने रोड जाम कर दिया है और पुलिस और सिख जत्थेबंदियों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है।

सिख जत्थेबंदियां आरोपी को खुद सजा देने पर आमादा हैं वहीं कमरे के बाहर खड़े एसएसपी उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए आरोपी को पुलिस हिरासत में लेने के लिए उन्हें समझा रहे हैं।

इससे पहले शनिवार को अमृतसर में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने पर श्री हरमंदिर साहिब में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। देर रात तक युवक की पहचान नहीं हो पाई।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दावा किया था कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी देख लोग भड़क गए थे। इसी कारण संगत में रोष था। वहीं हालात को नियंत्रित करने के लिए श्री हरमंदिर साहिब के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं।

श्री हरिमन्दर साहब में पश्चाताप के लिए श्री अखंड पाठ साहब आरंभ

अमृतसर। सच्चखंड श्री हरिमन्दर साहब में शनिवार शाम हुई बेअदबी की घटना के सम्बन्ध में पश्चाताप के तौर पर रविवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति की ओर से गुरुद्वारा श्री मँजी साहब दीवान हाल में श्री अखंड पाठ साहब आरंभ किया गया। इस अवसर पर एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट हरजिन्दर सिंह धामी समेत प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एसजीपीसी के प्रधान एडवोकेट धामी ने कहा कि पूरी मानवता के आध्यात्मिक केंद्र सच्चखंड श्री हरिमन्दर साहब में कल शाम घटित घटनाक्रम ने पूरे सिख जगत को गहरी मानसिक पीड़ा हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार इसके पीछे की साजिश का पता लगाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसी घटनाएं न रोकी गई तो राज्य का माहौल ख़राब होने की जिम्मेवारी सरकार की होगी।

एडवोकेट धामी ने कपूरथला ज़िलों में गाँव निज़ामपुर में गुरुद्वारा साहब में बेअदबी की कोशिश की भी निंदा की है। उन्होंने संगत को सचेत करते हुए कहा कि वह अपने गुरुद्वारा साहिबान के अंदर हर समय हाज़िरी सुनिश्चित बनाएं।

उन्होंने कहा कि सच्चखंड श्री हरिमन्दर साहब में घटी घटना की पड़ताल की जा रही है। दोषी तक पहुंचने संबंधी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए सीसीटीवी से जानकारी ली जा रही है। यह भी देखा जायेगा कि वह अकेला ही यहाँ पहुँचा या उसके साथ कोई अन्य साथी भी थे।

एडवोकेट धामी ने बेअदबी करने आए व्यक्ति को पकड़ने वाली संगत और शिरोमणि समिति के कर्मचारियों की तरफ से की गई कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने कहा कि पाठ कर रहे सिंह साहब ज्ञानी बलजीत सिंह ने इस कठिन समय पर भी मर्यादा भंग नहीं होने दी और पाठ जारी रखा।

बेअदबी की घटनाएं खतरनाक व दुखदायी: बादल

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज आरोप लगाया कि पंजाब में धार्मिक बेअदबी के प्रयासों की लगातार हो रही घटनाएं खतरनाक और दुखदायी हैं।

कल दरबार साहिब में बेअदबी की घटना के बाद कपूरथला में आज बेअदबी के प्रयास की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बादल ने कहा कि ऐसे प्रयासों की निरंतरता चौंकाने वाली है और उसके साथ ही पंजाब सरकार की उदासीनता और निष्क्रियता भी। उन्होंने कहा कि इससे किसी गहरी साज़िश की बू आ रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं और पहली घटना के बाद सतर्कता न बढ़ाना माफी योग्य नहीं हैं।

कल अमृतसर में दरबार साहिब में बेअदबी के प्रयास के बाद एक युवक की परिसर में ही पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी और आज कपूरथला में निजामपुर पुलिस चौकी के सामने स्थिति गुरुद्वारे में एक युवक को बेअदबी के प्रयास के आरोप में पकड़ा गया और उसकी पिटाई की गई। बाद में पुलिस ने युवक को सिक्ख जत्थेबंदियों के चंगुल से छुड़ाकर एक कमरे में बंद कर दिया।

दरबार साहिब में गुरु ग्रंथ साहब के अपमान की कोशिश, दोषी की हत्या