छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले की चांदामेटा नगर मुख्यालय में आज दोपहर एक पेट्रोल पंप पर एक अधिवक्ता पर दो हमलावरो ने तलवार और चाकू से हमला कर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चांदामेटा के मंगली बाजार निवासी रितेश चौरिया अधिवक्ता पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरा रहे थे। तब उन पर हमला हुआ। पेट्रोल पंप थाने से महज 500 मीटर दूर है। थाने से चंद कदमों की दूरी पर हुए हत्याकांड के बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रितेश चोरिया कोर्ट में पारिवारिक विवाद के चलते कागज बनवा रहा था, तभी अचानक हमलावर उसकी तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान रितेश कोर्ट परिसर से भागकर मान पेट्रोल पंप के सामने आ गया। यहां हमलावरों ने उसे घेर कर हमला कर दिया।
अस्पताल ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।