हरिद्वार/देहरादून। उत्तराखण्ड के हरिद्वार में आयोजित तीन दिवसीय धर्म संसद में भड़काऊ भाषणों के विरोध में दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
सूत्रों के मुताबिक हरिद्वार के खड़खड़ी स्थित वेद निकेतन आश्रम में आयोजित धर्म संसद में दिए गए भड़काऊ भाषणों के सोशल मीडिया पर वायरल हो जाने के बाद ज्वालापुर निवासी गुलबहार खान ने हरिद्वार नगर कोतवाली में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
कोतवाली निरीक्षक राकेंद्र कठेत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है तथा जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता साकेत गोखले ने भी इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा कि 24 घंटे के भीतर आयोजकों और वक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज न करने पर न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष वाद किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि धर्म संसद में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कई संत मौजूद थे।