बदायूं। अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद (अहिप) के संस्थापक अध्यक्ष फायरब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार से तबलीगी जमात पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
कस्बा उसावां में पत्रकारों से बातचीत में तोगड़िया ने शनिवार को कहा कि तब्लीगी जमात पर बैन लगाया जाना चाहिए और दो बच्चों को लेकर जनसंख्या नियंत्रण कानून पास किया जाना चाहिए।
केंद्र सरकार को नसीहत देते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण का कानून बनाओ, काशी मथुरा का कानून बनाकर काशी मथुरा के मंदिर बनाओ। तब्लीग जमात पर प्रतिबंध लगाओ और किसानों के फसल के न्यूनतम दाम का कानून बनाओ। हिंदुत्व की बातें करना बंद करो बल्कि काम करके दिखाओ।
उन्होंने कहा कि कानून ऐसा बनाया जाए कि दो से ज्यादा बच्चे वालों को मुफ्त अथवा सस्ता अनाज के अलावा अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित किया जाए। उनके बच्चे को सरकारी स्कूल और हॉस्पिटल में सेवा नहीं मिले। बैंकों की लोन सुविधा, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन से बेदखल किया जाए। चुनाव लड़ने नहीं दिया जाए। इसके बाद भी नहीं मानते हैं तो उनका मताधिकार भी छीन लिया जाए।
मथुरा में मंदिर बनाए जाने की घोषणा के सवाल पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मैं किसी घोषणा के चक्कर में पड़ता ही नहीं। केंद्र सरकार कानून बनाए और काशी मथुरा का मंदिर बनना दूसरे दिन शुरू हो जाए।