नई दिल्ली। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को कम करने तथा देश के किसानों को सीधा लाभ देने के लिए पेट्रोल, बाॅयो एथेनॉल तथा मिश्रित ईंधन से संचालित फ्लैक्स इंजन वाले वाहन सड़क पर उतारने का आग्रह किया है।
गडकरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्याेग पेट्रोल तथा डीजल के साथ ही बॉयो एथेनॉल आदि से चलने वाले इंजन के वाहन बनाते हैं तो इससे पेट्रोल डीजल का आयात कम होगा और देश का पैसा बचेगा साथ ही देश के किसानों को भी एथेनॉल जैसे ईंधन के कारण सीधा फायदा होगा।
उन्होंने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि ईंधन के रूप में पेट्रोलियम के आयात का विकल्प तैयार करने और अपने किसानों को सीधा लाभ देने के लिए हमने अब देश में ऑटोमोबाइल निर्माताओं को फ्लेक्स फ्यूल व्हीकल्स और फ्लेक्स फ्यूल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का निर्माण शुरू करने की सलाह दी है।
ईंधन वाहन के मामले में मजबूत हाइब्रिड इलेक्ट्रिक तकनीक के साथ-साथ सौ फीसदी पेट्रोल या सौ फीसदी बायो-एथेनॉल और उनके मिश्रणों के संयोजन पर चलने में सक्षम हैं।
गडकरी ने कहा कि वाहन निर्माता कंपनियों के इस कदम से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में भारी कमी आएगी और 2030 तक कार्बन उत्सर्जन को एक अरब टन तक कम करने के लिए कॉप-26 में की गई अपनी प्रतिबद्धता का पालन करने में भारत को मदद मिलेगी।