सूरत। गुजरात में सूरत शहर के तीन अलग-अलग क्षेत्रों में एक बालिका और दो नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार करने के मामले सामने आए हैं।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि अमरोली क्षेत्र में पीड़ित ने शिकायत की है कि उसकी चार साल की बालिका को अकबर उ राय (30) लालच देकर, बहला-फुसला कर अपहरण करके ले गया और एक कमरे में बंद करके उसके साथ बलात्कार किया।
इसी तरह, डिडोली क्षेत्र में शिकायत मिली है कि पीड़ित की 15 साल की पुत्री को सुमनधाम आवास निवासी रामाभाई उर्फ राहुल बु सोलंकी (38) छत पर ले गया ओर उसके साथ दुष्कर्म किया।
एक अन्य घटना सरथाण क्षेत्र में हुई जिसमें पीड़ित पिता ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी 15 साल की लड़की से सचिन भ कुकडिया ने इंस्टाग्राम पर मित्रता की थी।
उसके बाद लड़की को किशन रा डाभी कैफे में ले गया, जहां सचिन भ. कुकडिया ने लड़की को शादी का लालच देकर शारीरिक संबंध बनाकर उसका वीडियो बनाया। वैभव अ बगदरिया के साथ मिलकर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले दर्ज करके आरोपियों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।