Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने विजेता बेटियों का किया सम्मान - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने विजेता बेटियों का किया सम्मान

उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने विजेता बेटियों का किया सम्मान

0
उद्योग मंत्री शकुन्तला रावत ने विजेता बेटियों का किया सम्मान

अजमेर। उद्योग, वाणिज्य, राजकीय उपक्रम एवं देवस्थान विभाग मंत्री शकुन्तला रावत ने सोमवार को राधारानी गार्डन गुलाबबाडी में आयोजित समारोह में विजेता बेटियों का सम्मान किया।

मंत्री शकुन्तला रावत के मुख्य आतिथ्य में राधारानी गार्डन गुलाबबाडी में विजेता बेटी सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इसमें रावत ने कहा कि सावित्री बाई फूले एक महान व्यक्तित्व की धनी थी। उन्होंने पिछडे वर्ग में शिक्षा की अलख जगाई थी। उनके द्वारा महिला शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों को आगे बढाते हुए महिलाओं ने नए मुकाम हासिल किए है।

कार्यक्रम में हाडा रानी बटालियन के संजय गुप्ता ने महिला अधिकारों के संबंध में जानकारी दी। सुनीता शर्मा के द्वारा प्रशिक्षित बालिकाओं ने आत्मरक्षा एवं मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में लगभग 121 महिलाओं व बालिकाओं का सम्मान किया गया। कई गरीब महिलाओं को कम्बल भी वितरित किए गए।

बेहतरीन प्रदर्शन करने पर नेशनल लेवल पर रोलर स्केटिंग के लिए परिधि टांक को, रोलर वाँल के लिए जहान्वी इंदोरा को एवं जिला स्तर बास्केटबॉल के लिए योगिता सिगोंदिया को सम्मानित किया।

इसी प्रकार 28 दिसंबर से शुरू हुए मेहंदी, रंगोली, निबंन्ध, डान्स, फैन्सी ड्रेस (सावित्री बाई फुले बनो) ऑनलाईन प्रतियोगिताओं के विजेताओं का सम्मान किया गया।

मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम शिवानी सतरावला, रंगोली में प्रथम कामया सांखला, निबंध में प्रथम भावना इंदोरा एवं सावित्री बाई फूले बनो फैन्सी डैस प्रतियोगिता में प्रथम मानवी बागडी, द्वितीय किंजल अजमेरा को सम्मानित किया गया।

सुप्रिया गहलोत ने कार्यक्रम में महात्मा ज्योतिबा फूले बनकर सबको लुभाया। समाज में विशिष्ट योगदान देने वाली, राष्ट्रीय स्तर पर खेल-स्पर्धा, सरकारी कार्यालयों में नई भर्ती महिलाओं एवं शिक्षिकाओं के साथ-साथ मेडिकल, इंजीनियरिंग में विशेष योग्यता वाली बालिकाओं व महिलाओं का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आभा इंदोरा, हेमा गहलोत, मधु सैनी, रोमा कच्छावा, नंदा भाटी, बीना टांक, दीपिका चौहान एवं अनिता कच्छावा रही। निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, सौरभ बजाड, राजेश टाकं, त्रिलोक चन्द्र इंदोरा, पूर्व महापौर घर्मेन्द्र गहलोत, पुनमचन्द मारोठिया, टीकमचन्द टांक, चेतन सैनी, राजेश टांक, नवीन कच्छावा, चन्द्रकान्त सैनी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के लिए शारदा मालाकार, सुलोचना कच्छावा, संतोष गहलोत, राधा चौहान, मंजू भाटी, सुनीता सांखला, सरोज कच्छावा, दर्शना भाटी, प्रदीप कच्छावा, हीरा लाल कच्छावा, अजय तुनवाल, आदित्य ढलवाल, पुनम तंवर, पिंकी भाटी, निकिता भाटी, सुगंधा चौहान, पुष्पा बागडी, कविता दग्दी, चन्दशेखर मोर्य, रवि कच्छावा, रविराज माली, हेमेन्द्र सिगोदिया का सहयोग रहा।

सावित्रीबाई फूले महिलाओं के लिए मिसाल : शकुंतला रावत