भावनगर। गुजरात में भावनगर शहर के घोघा रोड़ क्षेत्र में बुधवार को खुदाई के काम के दौरान पाइप लाइन में गैस रिसाव से भीषण आग लग गई।
अग्निशमन विभाग के कर्मी ने बताया कि सरदार नगर इलाके में ऑडिटोरियम के निकट सुबह ड्रेनेज लाइन के लिए मशीन से खुदाई की जा रही थी, जिसमें वहां से जा रही गैस पाइप लाइन में गैस रिसाव से अचानक आग लग गई।
सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी के साथ दमकल कर्मी और गैस कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक वहां खुदाई कर रही हिटाची मशीन जलकर खाक हो गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
एक अन्य घटना में भायानी की वाड़ी के निकट एक फर्नीचर की दुकान में भी सुबह अचानक आग लग गई। सूचना पाते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।