अजमेर। राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के आाहवान पर अजमेर जिला ईकाई की ओर से गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम कलक्टर को अपनी 15 सूत्रीय मांगों को माने जाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष शम्भूसिंह राठौड ने बताया कि ज्ञापन में राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों में मुख्य रूप से सचिवालय के समान वेतन देने, उपखंड कार्यालयों में मंत्रालयिक पदों में वृद्धि कर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी का पद सृजित करने, प्रत्येक जिला कलक्टर कार्यालय के संस्थापन अधिकारी का पद सृजित करने, उपनिवेशन भूप्रबंध, राजस्व विभाग के नव नियुक्त मंत्रालयिक कर्मचारियों का पदस्थापन गृह जिले में करने, प्रतिमाह अतिरिक्त कार्य भत्ता देने समेत 15 सूुत्रीय मांग शामिल हैं। संघ के निर्णयानुसार 10 जनवरी से 14 जनवरी तक राज्य के समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष शम्भू सिंह राठौड, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अतुल भार्गव के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपने वालों में मुकेश अजमेरा, हरीश दादवानी, भावना शर्मा, सतीश कुमार सैनी, गौतम कटारिया, ललित हाडा, सतीश वर्मा, राजेश चौधरी, चन्द्रेश कुमार, शैल्ेन्द्र माथुर, अजय भार्गव, घनश्याम नेपालपुरी, आमोद शुक्ला, शिवचरण, मनीष उदयवाल, संतोष त्रिपाठी, दीपक यादव, महेन्द्र सिंह, प्रणव शर्मा, प्रवीण शर्मा समेत समस्त राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।