नूर सुल्तान। कजाकिस्तान के अलग अलग हिस्सों में कई दिन से प्रदर्शन कर रहे 3,811 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। काजाकिस्तान मीडिया ने आंतरिक मंत्रालय के हवाले से इसकी सूचना दी।
कजाकिस्तान के स्थानीय न्यूज वेबसाइट को इसकी जानकारी आंतरिक मंत्रालय से मिली। गौरतलब है कि जब से प्रदर्शन शुरु हुआ है, तब से लेकर 26 लोगों की मौत हो गई है तथा इतने ही संख्या में लोग घायल हो गए हैं। इससे बुधवार को भारी हिंसा देखने को मिला।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उज्बेकिस्तान की सीमा पर कैजैलोडा प्रांत में हिंसक विरोध प्रदर्शनों में 182 लोग घायल हो गए हैं। अन्य 56 को अस्पतालों में ले जाया गया, जिनमें से 25 गहन देखभाल में हैं।
गौरतलब है कि तरलीकृत पेट्रोलियम गैस की कीमतों में दो गुना वृद्धि के विरोध में देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू किये गये। इस विरोध प्रदर्शन की शुरुआत ज़ानाओज़ेन और अक्टू के निवासियों ने किया था।
खबर 24 नामक सरकारी प्रसारक ने कहा कि इसके बाद विरोध अन्य शहरों में फैल गया, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस के साथ हिंसक झड़पें और लूटपाट हुई। प्रसारक ने गृह मंत्रालय के हवाले से कहा कि विरोध प्रदर्शन के दौरान 18 और बंदूकधारी घायल हुए हैं।
टोकायव ने 19 जनवरी तक आपातकाल घोषित कर दिया है और सामूहिक सुरक्षा संधि संगठन (सीएसटीओ) शांति सेना को स्थिति नियंत्रण में लाने में मदद करने के लिए आमंत्रित किया है। सामरिक संरचना सुविधाओं की रक्षा के लिए रूस और बेलारूस से शांति स्थापना दल देश में पहुंच चुके हैं।
सीएसटीओ के महासचिव स्टानिस्लाव जास के मुताबिक जमीन पर 2,500 शांति सैनिक हैं और यह संख्या बढ़ाई जा सकती है। सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कजाकिस्तान के विदेश मंत्री मुख्तार तिलेबर्दी ने अमरीकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से फोन पर बात की और उन्हें आतंकवाद रोधी अभियान के बारे में बताया।
राष्ट्रपति टोकायव ने कहा कि ज्यादातर कजाकिस्तान के सभी क्षेत्रों में व्यवस्था बहाल कर दी गई और क्षेत्रीय अधिकारियों ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। कज़ाख राष्ट्रपति प्रेस सेवा के अनुसार टोकायव ने आतंकवाद विरोधी समिति की एक बैठक भी की है।
हिंसक आंदोलन के बीच ‘आतंकी अलर्ट’ जारी
कजाकिस्तान में हिंसक आदोलनों के बीच शुक्रवार को देश भर में ‘गंभीर रेड’ आतंकी अलर्ट जारी किया गया। एक कज़ाख समाचार पोर्टल ने अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि देश के सुरक्षा बलों ने सभी शहर प्रशासन और क्षेत्रीय पुलिस विभागों पर नियंत्रण करने में कामयाबी हासिल की है।
आतंकवाद विरोधी मानदंडों के तहत विशेष सेवाओं को नागरिकों और वाहनों की इच्छानुसार तलाशी लेने की अनुमति दी जाएगी। कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कसीम-जोमार्ट टोकायव देर शाम तक राष्ट्र को संबोधित करेंगे। कज़ाख टेंग्रीन्यूजडॉटकेजेड समाचार पोर्टल के अनुसार जारी अलर्ट में सभी सुरक्षा बलों और विशेष सेवाओं की पूर्ण लामबंदी शामिल है।