जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के शनिवार को साढ़े नौ हजार से अधिक नए मामलों के साथ इसके आठ मरीजों की और मौत हो गई जिससे कोरोना मृतकों का आंकड़ा लगभग नौ हजार पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में आज नौ हजार 676 नए मामले सामने आने से इसके सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 58 हजार 428 हो गई। हालांकि पिछले चौबीस घंटों में नए मामलों में शुक्रवार की तुलना में 631 की कमी आई।
कोरोना से झालावाड़ में दो, जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, बाड़मेर, सीकर एवं सिरोही में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो गई। जयपुर में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1983, उदयपुर में 756, बीकानेर में 547,सीकर में 339, झालावाड़ में 189, बाड़मेर में 188 एवं सिरोही में 80 हो गई जबकि प्रदेश में इसके मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8999 पहुंच गया।
नए मामलों में जयपुर जिले में 1973, अलवर में 1059, जोधपुर में 861, उदयपुर में 766, बीकानेर में 428, भरतपुर में 506, अजमेर में 407, कोटा में 394, पाली में 282, चित्तौड़गढ़ में 276, बाड़मेर एवं हनुमानगढ़ में 268-268, भीलवाड़ा 240 एवं सवाईमाधोपुर में 206 नए मामले सामने आए जबकि जालोर जिले को छोड़कर शेष जिलों में इससे कम ही नए मामले सामने आए। इनमें सबसे कम नए मामले 20-20 करौली एवं बूंदी में सामने आए जबकि जालोर जिले में एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक दस लाख 27 हजार 990 हो गई। प्रदेश में 4013 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक नौ लाख 60 हजार 563 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 69 लाख 97 हजार 94 लोगों के नमूने लिए गए।
प्रदेश में सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 20 हजार 123 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर मे 4344, अलवर में 4757, उदयपुर में 3247, अजमेर में 1803, बीकानेर में 2743, कोटा में तीन हजार, भीलवाड़ा में 1334, भरतपुर में 2523, बाड़मेर में 1665, चित्तौड़गढ़ में 1193, सीकर 1125, सवाईमाधोपुर में 1003 एवं हनुमानगढ़ में 1083 तथा शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं।