शामली। समाजवादी पार्टी ने गैंगस्टर के आरोपी शामली जिले की कैराना विधान सभा सीट से विधायक नाहिद हसन का टिकट काट दिया है।
गैंगस्टर के आरोपी नाहिद हसन को शनिवार को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया था जब वह आत्मसमर्पण के लिए न्यायालय जा रहे थे।
सपा सूत्रों ने रविवार को बताया कि नाहिद हसन की गिरफ्तारी के बाद उनका टिकट काट दिया गया है। विधायक के स्थान पर उनकी बहन इकरा हसन को टिकट दिए जाने की चर्चा है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
गौरतलब है कि नाहिद हसन को टिकट दिए जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने सपा के खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार किया हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत अन्य भाजपा नेताओं ने एक सुर में नाहिद हसन को टिकट दिए जाने की आलोचना की है और इसे सपा की आपराधिक तत्वों को बढावा देने की नीति का हिस्सा करार दिया है।