लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपाध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के असंतुष्ट विधायक नितिन अग्रवाल ने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
अग्रवाल ने बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस बीच उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी भेजे पत्र में कहा कि आपको अवगत कराना है कि मैं समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। कृपया स्वीकार करने का कष्ट करें।
गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में वह भारतीय जनता पार्टी के सहयोग से विधानसभा के उपाध्यक्ष बने थे। इससे पहले अग्रवाल के पिता नरेश अग्रवाल को सपा द्वारा राज्यसभा का सदस्य नहीं बनाए जाने के बाद से पिता पुत्र का सपा से मोहभंग हो गया था।
राज्यसभा के चुनाव में अग्रवाल पर भाजपा के उम्मीदवार को मत देने का भी आरोप लगा था। नरेश अग्रवाल पहले ही भाजपा का दामन थाम चुके हैं। नितिन के भी भाजपा में शामिल होने की संभावना है।