मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के पिता ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ बंबई उच्च न्यायालय में अवमानना याचिका दायर की है।
अपनी याचिका में ज्ञानदेव वानखेड़े ने अदालत से आश्वासन के बावजूद राकांपा नेता नवाब मलिक को उनके और उनके परिवार के खिलाफ बयान देने से रोकने के निर्देश देने की मांग की है।
उन्होंने अपने आरोपों के पक्ष में 28 दिसंबर, 2021 और दाे और तीन जनवरी, 2022 को मंत्री की ओर से किए गए तीन उल्लंघनों का हवाला दिया।
उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय ने चार जनवरी को ज्ञानदेव को मलिक के खिलाफ मानहानि के अपने मुकदमे में अतिरिक्त हलफनामा दाखिल करने के लिए दो और सप्ताह का समय दिया।