मोनरोविया। लाइबेरिया की राजधानी मोनरोविया के उपनगर क्रू टाउन में एक खुली चर्च में भगदड़ मचने से कम से कम 30 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता, मूसा कार्टर ने गुरुवार को मोनरोविया में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। यह घटना बुधवार की देर रात हुई जब चाकू लेकर ‘ठगों के गिरोह’ ने समुद्र तट क्षेत्र में धार्मिक गतिविधि में सैकड़ों प्रतिभागियों पर हमला किया।
कार्टर ने कहा कि मृतकों में 11 बच्चे और एक गर्भवती महिला शामिल हैं, जिनकी अब तक मौत की पुष्टि हो चुकी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक संदिग्ध को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस भीषण भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार को लाइबेरिया के राष्ट्रपति जॉर्ज वेह ने एक बयान में कहा कि मैं भगदड़ में इतनी संख्या में लोगों के मारे जाने की रिपोर्ट से बेहद निराश हूं।
बयान के अनुसार घटना का पूरा विवरण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन वेह की ओर से पुलिस घटना की विस्तृत जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। बयान में कहा गया है कि लाइबेरिया के नेता ने पुलिस अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया है कि जांच तेज और पूरी तरह से सुनिश्चित की जाए।