Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में लालचंद कटारिया ने ध्वजारोहण किया एवं मार्चपास्ट की सलामी ली - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में लालचंद कटारिया ने ध्वजारोहण किया एवं मार्चपास्ट की सलामी ली

अजमेर में लालचंद कटारिया ने ध्वजारोहण किया एवं मार्चपास्ट की सलामी ली

0
अजमेर में लालचंद कटारिया ने ध्वजारोहण किया एवं मार्चपास्ट की सलामी ली

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में आज 73वें गणतंत्र दिवस की धूम रही और जगह जगह राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

अजमेर के पटेल मैदान में जिला स्तरीय मुख्य समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने ध्वजारोहण किया एवं मार्चपास्ट की सलामी ली। इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र का संदेश भी पढ़कर सुनाया गया।

कोरोना नियमों के तहत आयोजित कार्यक्रम में पहली बार स्कूली विद्यार्थियों को शामिल नहीं किया गया। उसके स्थान पर शिक्षकों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री कटारिया ने जिला प्रशासन द्वारा चयनित 35 प्रतिभाओं का सम्मान किया।

पुलिस एवं होमगार्ड की प्लाटून ने की परेड

इस समारोह में परेड कमांडर आजाद कलाम के नेतृत्व में परेड की गई। सीआरपीएफ प्लाटून का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर हरीराम मीना, राजस्थान पुलिस पुरूष प्लाटून का नेतृत्व उपनिरीक्षक योगेन्द्र सिंह, राजस्थान पुलिस महिला प्लाटून का नेतृत्व उपनिरीक्षक समजिदा बानो, होमगार्ड पुरूष प्लाटून का नेतृत्व प्लाटून कमाण्डर धर्मी चन्द एवं एनसीसी का नेतृत्व मनीष कुमार ने किया। राजस्थान पुलिस के बैंड ने अशोक कुमार थापा के निर्देशन में देशभक्ति पूर्ण धुनें प्रस्तुत की।

शिक्षा विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम

जिला स्तरीय समारोह में शिक्षा विभाग के द्वारा पारंपरिक लोक रचनाओं पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया। उनकी प्रस्तुति धरती धोरां री एवं पिणहारी को भरपूर सरहाना मिली। कोरोना ने रोकणो है गीत के माध्यम से कोरोना जागरूकता का संदेश दिया गया। इसके प्रभारी डॉ. शारदा देवडा, संयोजक बीनू मेहरा एवं ससंयोजक गीता थी।

शिक्षकों ने किया सूर्य नमस्कार का मंत्रों के साथ प्रदर्शन

समारोह के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा मंत्रों के साथ सूर्य नमस्कार का प्रदर्शन किया गया। इसके अंतर्गत शारीरिक शिक्षकों द्वारा जसवंत सिंह के नेतृत्व में मंत्रोचारण के साथ सूर्य नमस्कार के समस्त पदों का अभ्यास किया। इसके माध्यम से उत्तम स्वास्थ्य का संदेश दिया गया।

पुलिस विभाग की झांकी ने दिया जागरूकता का संदेश

गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा झांकी का प्रदर्शन भी किया गया। आवाज दो अभियान जागरूकता रथ से डरो नहीं-आवाज दो का संदेश दिया गया। इसमें कटपुतली के माध्यम से उत्पीडन एवं हिंसा से बचने के लिए स्पीक अप मोबाईल एप का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।

इन्हें किया गया सम्मानित

जिला स्तरीय समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 35 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अजमेर संभाग स्तर पर बेहतरीन कार्य करने वाले इंदिरा रसोई संचालकों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। कुचामन सिटी में बस स्टैण्ड के पास स्थित रसोई के संचालक लॉयन्स क्लब फोर्ट के रूचित को प्रथम पुरस्कार के रूप में 15 हजार रूपए तथा नागौर के दिल्ली दरवाजा स्थित स्थित रसोई के संचालक चेतना महिला शहरी राजविका सर्वांगिण विकास के रणजीत को द्वितीय पुरस्कार के रूप में 11 हजार रूपए की नगद राशि प्रदान की गई।

इसी प्रकार बिजयनगर रोडवेज स्थित स्थित रसोई के संचालक कल्पना भटनागर एक्य शिक्षण संस्था की कल्पना दलेला, माखुपुरा अजमेर सामुदायिक भवन स्थित स्थित रसोई के संचालक शिवा कान्ट्रेक्टर के शंकर शर्मा एवं निवाई बस स्टैण्ड स्थित स्थित रसोई के संचालक लोक सेवा एवं मानव सेवा संस्था के रामकरण गुंजल को तृतीय पुरस्कार के रूप में 5-5 हजार रूपए दिए गए। अजमेर जिला स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाली रसोई से जुड़े शिवा कान्ट्रेक्टर को 11 हजार रूपए की नगद राशि दी गई।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, वासुदेव देवनानी एवं अनिता भदेल, पूर्व विधायक डॉ. गोपाल बाहेती, संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, पुलिस महानिरीक्षक रूपेन्द्र सिंघ, कलक्टर अंश दीप, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त गजेन्द्र सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, कांग्रेस के निवर्तमान शहर अध्यक्ष विजय जैन एवं देहात अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सांसद भागीरथ चौधरी ने मार्बल मंडी किशनगढ़ स्थित मार्बल एसोसिएशन कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर जैन एवं अनेकों मार्बल व्यवसायी उपस्थित रहे।

इसी तरह केसरगंज गोल चक्कर स्थित स्वतंत्रता सेनानी भवन पर स्वतंत्रता सेनानी शोभाराम गहरवार, अजमेर लोकसेवा आयोग पर अध्यक्ष डॉ. शिव सिंह राठौड़, अजमेर रेल मंडल मुख्यालय पर मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पर अध्यक्ष डॉ. धर्मपाल जारोली, बाबू मोहल्ला स्थित कांग्रेस कार्यालय पर निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन, नगर निगम पर महापौर बृजलता हाडा, पंचशील स्थित अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मुख्यालय पर प्रबंध निदेशक वीएस भाटी तथा सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज उप निदेशक भानू प्रताप सिहं गुर्जर ने फहराया।

डिफेंडर्स ऑफ फेथ संस्था द्वारा 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परबतपुरा बस्ती स्थित एकम कक्षा में ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में गवर्मेंट स्कूल किशनगढ़ के प्रिंसिपल नरेंद्र राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। उन्होंने बच्चों को सही व्यवहार करने और कभी झूठ न बोलने व कचरा सही जगह डालने की बात बोली।

ध्वजारोहण के बाद बच्चों को मिठाई, टॉफी, बिस्कुट इत्यादि वितरित किए गए। शहर प्रभारी अनुपम मिश्र ने बताया कि परबतपुरा बस्ती के अलावा संस्था द्वारा अन्य तीन स्थानों पर निःशुल्क चलाई जा रही एकम कक्षा में भी बच्चों को मिठाई, बिस्कुट और टॉफी इत्यादि बांटे गए।

कार्यक्रम में कोविड नियमो को ध्यान में रखकर सभी बच्चों को सबसे पहले मास्क बांटे व हाथ सेनिटाइज किए गए। कार्यक्रम में संस्था से विकास उबान, ज्योति, ललित खत्री, तुषार, इशिका, मेघा, अंतिमा, नरेश सहित कुछ स्थानीय लोग मौजूद थे।