अजमेर। राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष एवं रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली को बर्खास्त करने की मांग की है।
अजमेर विधायक देवनानी ने आज अजमेर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में बकहा कि एसओजी द्वारा रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, मास्टरमाइंड सहित 35 लोगों की गिरफ्तारी तथा शिक्षा संकुलन के साथ साथ अजमेर बोर्ड मुख्यालय रीट कार्यालय पर दस्तावेजों की जांच एवं जारोली से पूछताछ अपने आप में पुख्ता सबूत है।
इसके बाद जारोली को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए अन्यथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को उन्हें बर्खास्त कर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच सीबीआई से करानी चाहिए। देवनानी ने रीट परीक्षा 2022 के लिए भी बोर्ड के बजाय किसी अन्य संस्था से कराए जाने की भी मांग की है।
किशनगढ़ में नकदी लूट के मामले में चार आरोपी अरेस्ट
अजमेर के किशनगढ़ में 25 जनवरी को पिस्तौल से फायर कर एक लाख 80 हजार की नकदी लूटने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हेमराज निवासी थाना परबतसर नागौर, सुरेशनाथ जोगी थाना किशनगढ़ अजमेर, किशन गुर्जर निवासी थाना किशनगढ़ अजमेर, श्योराज जोगी निवासी थाना किशनगढ़ अजमेर है।
उन्होंने बताया कि आरोपी लूट की वारदातों को काफी लंबे समय से योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देते आ रहे हैं। इनसे लूट की तीन वारदातों का खुलासा हुआ है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।