Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 6369 नए केस, 23 मरीजों की मौत - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 6369 नए केस, 23 मरीजों की मौत

राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 6369 नए केस, 23 मरीजों की मौत

0
राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 6369 नए केस, 23 मरीजों की मौत

जयपुर। राजस्थान में कोरोना का कहर जारी है और सोमवार को छह हजार से अधिक नये मामले सामने आने के साथ 23 और मरीजों की मौत गई। हालांकि मरीजों के ठीक होते रहने से सक्रिय मरीजों का आंकड़ा लगातार गिरता जा रहा है और यह गिरकर करीब 67 हजार पर आ गया।

चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में छह हजार 369 नए मामले सामने आए। पिछले चौबीस घंटों में इनमें 3692 की कमी आई। प्रदेश में आज जयपुर में आठ, पाली में तीन, जोधपुर एवं उदयपुर में दो-दो तथा अजमेर, बूंदी, चूरू, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, नागौर एवं टोंक में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9268 पहुंच गया।

जयपुर जिले में 1578, अलवर में 347, जोधपुर में 616, कोटा में 219, नागौर में 303, पाली में 339, भीलवाड़ा में 232 एवं सिरोही में 205 नए मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नए मामले सामने आए। प्रदेश में सबसे कम 10 नए मामले जालोर में सामने आया।

इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 12 लाख छह हजार 421 हो गई। प्रदेश में 11 हजार 618 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 11 लाख 30 हजार 136 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में अभी 67 हजार 17 सक्रिय मरीज हैं। इनमें सर्वाधिक 16 हजार 739 सक्रिय मरीज जयपुर में है।

इसके अलावा जोधपुर मे 4579, अलवर में 6103, उदयपुर में 3058, अजमेर में 2384, भरतपुर में 2553, गंगानगर में 3195, भीलवाड़ा में 2270, कोटा में 2702 तथा शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं। राज्य में सबसे कम 155 सक्रिय मरीज जालोर जिले में है। राज्य में कोरोना जांच के लिए अब तक एक करोड़ 79 लाख 15 हजार 450 लोगों के नमूने लिए गए।