अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भारतीय जनता पार्टी अजमेर किसान मोर्चा ने अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) मामले में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंक कर रीट परीक्षा को रद्द करने की मांग की गई।
पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत के नेतृत्व में किसान मोर्चा पद्धाधिकारी जिलाधीश कार्यालय पर एकत्रित हुए तथा हाथों में बैनर, तख्तियां, झण्डे थामें कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की और बाद में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया।
अजमेर किसान मोर्चा (भाजपा) की ओर से एक ज्ञापन कलक्टर को राज्यपाल के नाम का सौंप कर रीट परीक्षा निरस्त करने, इस मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की गई।
इस अवसर पर रावत ने कहा कि कांग्रेस शासन में घोटाले पर घोटाले हो रहे है, रीट परीक्षा बड़ा घोटाला है। जब तक इसकी वास्तविकता सामने नहीं आती और बड़े दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, आन्दोलन जारी रहेगा। पूर्व जिलाप्रमुख पुखराज पहाड़िया ने कहा कि गहलोत सरकार में बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।