Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के लिए आगे आए दो विपक्षी दल - Sabguru News
होम World Asia News इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के लिए आगे आए दो विपक्षी दल

इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के लिए आगे आए दो विपक्षी दल

0
इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के लिए आगे आए दो विपक्षी दल

लाहाैर। पाकिस्तान के दो मुख्य विपक्षी दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज इमरान खान सरकार को सत्ता से हटाने के लिए हर कानूनी और राजनीतिक विकल्प का उपयोग करने पर आम सहमति पर पहुंच गए हैं। यह फैसला पीएमएल-एन के नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ द्वारा लाहौर के मॉडल टाउन में उनके घर पर आयोजित लंच के दौरान हुआ।

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति और पीपीपी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी अपने बेटे और पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो के साथ शहबाज शरीफ के आवास पर लंच के दौरान बैठक में शामिल हुए।

इसके साथ ही पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज और हमजा शाहबाज भी बैठक में शामिल हुए थे। वहीं ख्वाजा साद रफीक और मरियम औरंगजेब ने भी इस दौरान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस बैठक के बाद शहबाज और बिलावल ने मीडिया को संबोधित किया।

शहबाज ने कहा कि लोग वर्तमान सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं। बैठक में शामिल हम सभी इस बात पर सहमत हुए हैं कि हमें पीटीआई सरकार से छुटकारा पाने के लिए हर संवैधानिक, कानूनी और राजनीतिक विकल्प को तलाशना होगा। अगर हमें पाकिस्तान को बचाना है तो हमें इमरान खान से छुटकारा पाना होगा। उन्होंने आगे कहा कि विपक्षी दल जितना साथ आएंगे, उतना ही इस सरकार के लिए खतरनाक होगा।

शहबाज ने बताया कि पहले पीएमएल-एन की केंद्रीय कार्यकारी समिति में और फिर पीडीएम-(पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट, 11 विपक्षी दलों का गठबंधन) के साथ परामर्शी बैठकें होंगी। बैठक के बाद संयुक्त सरकार विरोधी रणनीति तैयार की जाएगी। शहबाज कहते हैं कि अगर हम साथ नहीं आए तो आगे चलकर यह देश कभी हमें माफ नहीं करेगा। हमने पीएम इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के विकल्प के बारे में गहराई से बात की है।