अजमेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि देश के हालात चिंताजनक बना दिये गए हैं। देश आज मुश्किल दौर से गुजर रहा है।
कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की चादर पेश करने अजमेर आए गहलोत ने पत्रकारों से संक्षिप्त बात में कहा कि देश में संविधान की रक्षा होनी चाहिए, आपसी भाईचारा बना रहे, वैमनस्य न पनपे ऐसा प्रयास होना चाहिए लेकिन कुछ ताकतें वैमनस्य फैलाने का काम कर रही है जिससे विकास भी अवरुद्ध हो रहा है।
उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा के साथ आपसी सद्भाव से ही विकास संभव हो सकेगा। उन्होंने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर भी दुख प्रकट किया और कहा कि एक स्वर कोकिला हमारे बीच से चली गई जिसका हम सबको बहुत दुख है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजस्थान प्रभारी अजय माकन एवं कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी भी मौजूद रहे। प्रतापगढ़ी ने भी लता मंगेशकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।