अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के प्रशासक पद पर आज आईएएस अधिकारी एलएन मंत्री ने पदभार ग्रहण कर लिया।
अजमेर मुख्यालय पर पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता मार्च के शुरू में होने जा रही दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाओं को सफलतापूर्वक आयोजित कराना है। साथ ही परीक्षाएं समयबद्ध निष्पादित हो यह भी उनकी प्रथामिकता में रहेगा।
उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मर्यादित संस्था है और यहां चुनौतीपूर्ण कार्य है। फिर भी हम सभी के साथ समन्वय बनाकर परीक्षा आयोजित करने और परिणाम जारी करने के काम को प्राथमिकता से रखते हुए आगे बढ़ेंगे। रीट परीक्षा मामले में पूछे गए सवाल को उन्होंने यह कहते हुए टाल दिया कि उन्हें फिलहाल रीट परीक्षा नियमों की जानकारी नहीं है। इस विषय में वे बाद में ही कुछ कह पाएंगे।
मंत्री के पदभार ग्रहण करने के समय बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे जिन्होंने उनका स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में अध्यक्ष डॉ. डीपी जारोली को राज्य सरकार ने बर्खास्त कर दिया था। उसके बाद ही मंत्री की प्रशासक के रूप में तैनाती की गई है।