Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत ने वेस्ट इंडीज को 3-0 से किया क्लीन स्वीप - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad भारत ने वेस्ट इंडीज को 3-0 से किया क्लीन स्वीप

भारत ने वेस्ट इंडीज को 3-0 से किया क्लीन स्वीप

0
भारत ने वेस्ट इंडीज को 3-0 से किया क्लीन स्वीप

अहमदाबाद। मध्य क्रम के बल्लेबाजों श्रेयस अय्यर (80) और ऋषभ पंत (56) के अर्धशतकों तथा उनके बीच 110 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी के बाद गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन से भारत ने शुक्रवार को यहां तीसरे और आखिरी वनडे क्रिकेट मैच में वेस्ट इंडीज को 96 रन से रौंद कर सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।

भारत ने 50 ओवर में 265 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर वेस्ट इंडीज को 169 रन पर समेट दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन, जबकि दीपक चहर और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।

विंडीज की तरफ से निकोलस पूरन ने 39 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए, जबकि ओडिन स्मिथ ने मात्र 18 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 36 रन की तेज तरार पारी खेली।

पूरन को चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया, जबकि स्मिथ को मोहम्मद सिराज ने शिखर धवन के हाथों लपकवाया। अल्जारी जाेसेफ भी काफी संघर्ष के बाद एक चौके और छक्कों की मदद से 56 गेंदों पर 29 रन बना कर आउट हुए।

ओपनर ब्रेंडन किंग ने 13 गेंदों में 14 रन और डैरेन ब्रावो ने 30 गेंदों में 20 रन बनाए। विंडीज की टीम अपने तीन विकेट 25 रन पर गंवाने के बाद संकट में ऐसे फंसी कि फिर उबर नहीं पाई। विंडीज का सातवां विकेट 82 के स्कोर पर गिरा। उसके बाद स्मिथ की आतिशी पारी से विंडीज ने 100 का आंकड़ा पार किया।

इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन सीरीज में लगातार दूसरी बार भारत का शीर्ष क्रम फ्लॉप रहा, हालांकि श्रेयस और पंत के अर्धशतकों तथा अंत में वॉशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर के महत्वूपर्ण योगदान से भारतीय टीम 50 ओवर में सभी 10 विकेट खाेकर 265 का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में सफल रही।

मौजूदा कप्तान रोहित और पूर्व कप्तान विराट कोहली बल्ले से कुछ खासा योगदान नहीं दे पाए। रोहित तीन चौकों की मदद से 15 गेंदों पर 13, जबकि विराट बिना खाता खोले आउट हो गए। वहीं कोरोना से उबर कर आए अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी एक छक्के के सहारे 26 गेंदों पर महज 10 रन बना कर विकेट गंवा दिया।

10 ओवरों में 42 के स्कोर पर तीन विकेट गिर जाने के बाद श्रेयस और पंत ने पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 110 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को संकट से निकाला। श्रेयस ने जहां नौ चौकों की मदद से 111 गेंदों पर ८० बनाए,वहीं पंत ने छह चौकों और एक छक्के के सहारे 54 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली।

इसके अलावा अंत में युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और पिछले कुछ मैचों की पारियों की बदौलत ऑलराउंडर की सूची में गिने जाने वाले दीपक चाहर ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिससे टीम ने 265 का आंकड़ा छुआ। सुंदर ने दो चौकों और एक छक्के के सहारे 34 गेंदों पर 33, जबकि दीपक ने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 38 गेंदों पर 38 रन बनाए।

वेस्ट इंडीज की तरफ से अनुभवी ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर 34 रन पर सर्वाधिक चार, अल्जारी जोसेफ और हेडन वाल्श ने दाे-दो तथा ओडिन स्मिथ और फेबियन एलेन ने एक-एक विकेट लिया।