नई दिल्ली। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि मुस्लिम लड़कियों को हिजाब पहनने के अपने अधिकार को लेकर विरोध के लिए उकसाने वाले लोग उनका उपयोग समाज को बांटने और सरकार को शर्मिंदा करने के लिए कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल इस वक्त नई दिल्ली में हैं।
नई दिल्ली के दौरे पर आए खान ने पड़ोसी राज्य कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब को लेकर छिड़े विवाद को लेकर शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है। यह गैर-जरूरी है और जो मुस्लिम महिलाओं को हिजाब पहननेे के उनके अधिकार के लिए प्रदर्शन करने के लिए उकसा रहे हैं, वे दरअसल मुस्लिम लीग की विरासत का पालन कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर हिजाब पहनने की उनकी मांग स्वीकार कर ली जाती है, तो मुस्लिम महिलाओं की वास्तव में हार होगी। उन्होंने मुस्लिम छात्राओं से पढ़ाई पर ध्यान देने और किसी के बहकावे में आने को कहा। राज्यपाल ने अपने कथन के संदर्भ में कुरान में वर्णित एक युवती की कहानी भी सुनाई कि इस्लाम धर्म में ऐसी भी घटनाएं हुई है, जब महिलाओं ने हिजाब पहनने से इनकार कर दिया था।