Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में हुआ 64.42 फीसदी मतदान - Sabguru News
होम Headlines यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में हुआ 64.42 फीसदी मतदान

यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में हुआ 64.42 फीसदी मतदान

0
यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में हुआ 64.42 फीसदी मतदान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में साेमवार को संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 64.42 फीसदी मतदान हुआ है जो वर्ष 2017 में हुये विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 65.53 प्रतिशत मतदान की तुलना 1.1 फीसदी कम है।

निर्वाचन आयोग ने मंगलवार अपरान्ह नौ जिलों की 55 सीटों के लिए हुए मतदान के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए जिसके अनुसार अमरोहा जिले में सबसे ज्यादा 71. 98 फीसदी मतदान हुआ वहीं बदायूं में सबसे कम 59.24 प्रतिशत लोगों ने मतदान में रूचि दिखायी। इसके अलावा सहारनपुर में 71.13 प्रतिशत, बिजनौर में 65.91 प्रतिशत, मुरादाबाद में 67.26 प्रतिशत, संभल में 62.87 प्रतिशत, रामपुर में 64.26 प्रतिशत, बरेली में 61.67 प्रतिशत और शाहजहांपुर में 59.34 प्रतिशत मतदान हुआ।

आंकड़ों से जाहिर होता है कि वर्ष 2017 के मुकाबले मौजूदा चुनाव में मुरादाबाद और रामपुर को छोड़ कर अन्य सात जिलों के लोगों ने मतदान में कम दिलचस्पी दिखायी है। 2017 के विधानसभा चुनाव में मुरादाबाद में 66.76 फीसदी मतदान हुआ था जबकि रामपुर में 63.92 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले थे वहीं अमरोहा में 72.34 फीसदी,बदायूं में 59.67 प्रतिशत, सहारनपुर में 73.09 प्रतिशत, बिजनौर में 66.51 प्रतिशत, संभल में 65.48 प्रतिशत, बरेली में 62.94 प्रतिशत और शाहजहांपुर में 61.69 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मौजूदा चुनाव में सहारनपुर की बेहट विधानसभा में सबसे ज्यादा 75.78 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं बरेली कैंट पर सबसे कम 50.82 फीसदी मतदाता वोट देने के लिये घर से बाहर निकले।

गौरतलब है कि सात चरणाें में संपन्न होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दस फरवरी को 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था जिसमें औसतन 60.17 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इन सीटों पर 2017 के चुनाव की तुलना में तीन प्रतिशत मतदान कम हुआ था।