कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के दक्षिणी इलाके के भोवानीपुर इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस से पुलिस ने एक सोना व्यापारी का शव बरामद किया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस ने व्यापारी की फिरौती के लिए की गई हत्या की आशंका जताई है और वह इस मामले की जांच कर रहे हैं। व्यापारी की पहचान एसएल बैद के नाम से हुई है। बैद सोमवार से लापता होने के बाद मंगलवार को एल्गिन रोड पर एक गेस्ट हाउस में मृत्यु पाया गया।
मृतक दक्षिण कोलकाता ली रोड का निवासी था। कथित तौर पर, वह सोमवार को दोपहर के बाद घर से बाहर गया था। जब व्यापारी घर वापस नहीं लौटा, तब परेशान परिजनों ने पास के ही थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई। मृतक के परिजनों ने बताया कि बैद का अपहरण हो गया है क्योंकि उन्हें उसकी रिहाई के लिए एक करोड़ रुपए की मांग के लिए फोन आया था।
लाल बाजार के सिपाहियों ने शिकायत दर्ज होने के बाद व्यापारी को ढूढ़ने के लिए फोन लोकेशन को ट्रैक किया और फिर मंगलवार सुबह एल्गिन रोड पर स्थित गेस्ट हाउस में छानबीन करने के बाद चौथी मंजिल से व्यापारी का शव बरामद किया। पुलिस ने कहा कि व्यापारी की गर्दन को टेलीफोन कॉर्ड से लपेटा कर हत्या की गई। पुलिस को गेस्ट हाउस की छानबीन के दौरान ही पता चला कि रविवार को एक व्यक्ति ने गेस्ट हाउस का कमरा किराए पर लिया था।