नई दिल्ली। अरबपति मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो से अब उपभोक्ताओं का मोह भंग होने लगा है क्याेंकि दिसंबर 2021 में उसके 1.29 करोड़ उपभोक्ताओं से सेवाएं बंद कर दी और इस दौरान सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के उपभोक्ताओं की संख्या 11.66 लाख बढ़ी है।
दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा आज जारी दिसंबर महीने के उपभोक्ताओं के आंकड़ों के अनुसार इस महीने में जियो के सबसे अधिक 12901812 उपभोक्ताओं ने सेवाएं बंद की है। इसके बाद वोडाफोन आइडिया के भी 1614710 उपभोक्ता कम हुए हैं।
इस दौरान एमटीएनएल के भी 3565 उपभोक्ता कम हो गए जबकि बीएसएनएल ने 1166692 उपभोक्तओं को जोड़ा है। भारती एयरटेल ने भी 475081 नए उपभोक्ता जोड़े हैं। इस तरह से दिसंबर में मोबाइल फोन धारकों की कुल संख्या 12.88 करोड़ घटकर 115.46 करोड़ रही है। मासिक आधार पर इसमें 1.10 प्रतिशत की कमी आई है।
दिसंबर महीने में उपभोक्ताओं की संख्या में कमी आने से जियो के ग्राहकों की कुल संख्या घटकर 41.57 करोड़ पर आ गई जबकि एयरटेल के उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 35.57 करोड़ हो गई है। वोडाफोन आइडिया के ग्राहकों की संख्या घटकर 26.55 करोड़ रह गई है।