कोच्चि। मलयालम फिल्म जगत की दिग्गज अभिनेत्री केपीएसी ललिता का मंगलवार को यहां निधन हो गया। वह कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थी। उन्होंने अपने बेटे के घर पर 74 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस लीं।
खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें पिछले साल नवंबर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार के बाद वह अपने बेटे के घर रहने लगी थीं। उन्होंने केरल के कायमकुलम में एक प्रमुख वामपंथी नाटक मंडली केपीएसी (केरल पीपुल्स आर्ट्स क्लब) के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की। अपने पांच दशक के करियर में उन्होंने 550 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया।
केपीएसी ललिता का जन्म 25 फरवरी 1948 को कायमकुलम, अलाप्पुझा में हुआ था। वह अपने घर में पांच बच्चों में सबसे बड़ी थीं। उनके चार भाई-बहन इंदिरा, बाबू, राजन और श्यामला थे। उनके परिवार में उनकी बेटी श्रीकुट्टी और बेटा सिद्धार्थ हैं, जो खुद एक अभिनेता और निर्देशक हैं।