Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिर पर चोट लगने के बाद रिटायर-हर्ट हुईं स्मृति मंधाना - Sabguru News
होम Sports Cricket सिर पर चोट लगने के बाद रिटायर-हर्ट हुईं स्मृति मंधाना

सिर पर चोट लगने के बाद रिटायर-हर्ट हुईं स्मृति मंधाना

0
सिर पर चोट लगने के बाद रिटायर-हर्ट हुईं स्मृति मंधाना

रैंगिओरा। भारतीय सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना को अभ्यास मैच के दौरान शबनिम इस्माइल की बाउंसर गेंद सिर पर लगने के बाद रिटायर-हर्ट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ पहला अभ्यास मैच रैंगिओरा में खेला जा रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की रिपोर्ट के अनुसार टीम डॉक्टर ने इस घटना के बाद स्मृति की जांच की और उन्हें बल्लेबाज़ी करने के लिए फ़िट करार दिया। हालांकि डेढ़ ओवर बाद एक और चर्चा के बाद उन्हें रिटायर-हर्ट होना पड़ा। चिकित्सा स्टाफ़ के अनुसार इस चोट से स्मृति को झटका लगा था लेकिन उन्हें कंकशन के कोई लक्षण महसूस नहीं हुए और एहतियात के तौर पर वह मैदान से बाहर चली गईं।

यह भारत का पहला अभ्यास मैच है। इसके बाद उन्हें दूसरे अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज़ का सामना करना है। 6 मार्च को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टीम इंडिया अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी।

114 गेंदों पर हरमनप्रीत कौर के शतक (103) की बदौलत भारत ने नौ विकेट के नुक़सान पर 244 रनों का स्कोर खड़ा किया। दीप्ति शर्मा (5 रन) और कप्तान मिताली राज के शून्य पर आउट होने के बाद हरमनप्रीत ने यास्तिका भाटिया का साथ दिया और दोनों ने 84 रनों की साझेदारी निभाई।

यास्तिका ने 78 गेंदों पर 58 रन बनाए और सुने लूस का शिकार बनी। जहां अन्य बल्लेबाज़ तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ घुटने टेक रही थीं, वहीं हरमनप्रीत ने टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। अयाबोंगा खाका ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया। कुल मिलाकर तीन विकेट लेकर खाका साउथ अफ़्रीका की सबसे सफल गेंदबाज़ रहीं।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ़्रीका ने ग़ज़ब का समर्पण दिखाया। 101 गेंदों में 94 रन बनाकर लूस उनकी ओर से टॉप स्कोरर रहीं, वहीं लौरा वुल्डवॉर्ट ने भी 92 गेंदों में 75 रन बनाए। हालांकि दक्षिण अफ़्रीकी टीम लक्ष्य से दो रन पीछे रह गई। भारत की बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट लिए।