कीव। यूक्रेन में जारी रूसी सैन्य कार्रवाई में अभी तक 200 से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है और 1,100 अन्य घायल हुए हैं।
यूक्रेन सरकार की लोकपाल ल्यूडमिला डेनिसोवा ने रविवार को कहा कि रूस के खिलाफ युद्ध में अभी तक 210 यूक्रेनी नागरिक मारे गए और 1,100 अन्य घायल हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि इस अनदेखी क्रूरता में दुश्मन रिहायशी इमारतों, अस्पतालों, किंडरगार्टन और स्कूलों को नष्ट कर रहा है। यूक्रेन के लोगों से जीवन जीने का उनका अधिकार छीन रहा है।
डेनिसोवा ने कुछ नागरिकों की मौत का उदाहरण देते हुए कहा कि इनमें कीव के एक अस्पताल में गोलाबारी में एक बच्चे और खारकिव में एक घर पर मिसाइल के हमले में एक महिला की मौत शामिल है।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि रूस को इसके लिए सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यूक्रेन इन सभी घटनाओं पर नजर रख रहा है। इस दौरान यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री हन्ना मलयार ने कहा कि अभी तक 4,300 रूसी मारे गए हैं।