अजमेर। केंद्रीय केमिकल एवं फर्टीलाइजर मंत्री भगवंथ कुम्भा ने आज अजमेर के रेलवे स्टेशन से आज प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध दवाओं का प्रचार प्रसार करने के मकसद से मरुसागर एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
केंद्रीय मंत्री कुम्भा जन औषधि की थीम पर सजाई गई इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने विशेष रूप से अजमेर आए और ठीक सुबह 8:45 पर नीले रंग के स्वास्थ्य झंडी एवं हरी झंडी को दिखाकर ट्रेन को एर्नाकुलम के लिए रवाना किया।
इस मौके पर कुम्भा ने मीडिया से बातचीत करते हुए इतना भर कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर उच्च श्रेणी की सस्ती दवाइयां गरीबों को उपलब्ध कराना मकसद है। उन्होंने बताया कि देशभर में एक से सात मार्च तक जन औषधि सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इसी के तहत आज जन औषधि ट्रेन अजमेर से एर्नाकुलम के लिए रवाना की गई। पूरी ट्रेन को जन औषधि की थीम पर सजाया गया।
अजमेर की महापौर बृजलता हाडा, उपमहापौर नीरज जैन, शहर भाजपा अध्यक्ष डॉ प्रियशील हाडा, मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के साथ रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर सभी दवा कंपनियों की सस्ती दर पर जैनरिक दवा उपलब्ध होती है। केंद्रीय मंत्री कुम्भा ने अजमेर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भी निरीक्षण किया।
अजमेर में हिजाब को लेकर महिलाओं ने निकाली रैली
अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के अजमेर शरीफ में आज हिजाब को लेकर एक रैली निकाली गई। हिजाब को लेकर कर्नाटक से शुरू हुई लड़ाई अब अजमेर की सड़कों तक पहुंच गई।
अजमेर में आज जुम्मे की नमाज के बाद दरगाह से मोती कटला तक हिजाब रैली का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने हिस्सा लिया। मुस्लिम महिलाओं में हिजाब के विरोधी स्वर के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश था।
रैली में अधिकांश मुस्लिम महिलाओं का कहना रहा कि हिजाब हमारी जिंदगी का टुकड़ा है, हम हिजाब नहीं छोड़ेंगे और अपने हिसाब से धर्म निभाएंगे। रैली में बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिजाब के समर्थन में नारेबाजी की और हाथों में हिजाब के समर्थन में तख्तियां लिए जोश के साथ अपने हक की बात करती दिखाई दी। एक तख्ती पर लिखा था हिजाब हमारी जान, हमारी शान।