कीव। यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने मंगलवार को रूस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसेन मारियुपोल में तीन लाख नागरिकों को बंधक बना रखा है। कुलेबा ने एक ट्वीट में कहा कि रूस ने मारियुपोल में तीन लाख नागरिकों को बंधक बना रखा है। आईसीआरसी मध्यस्थता के साथ समझौतों के बावजूद मानवीय गलियारे से निकासी को रोका जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बंधकों में से एक बच्चे की सोमवार को डिहाइड्रेशन के कारण मौत हो गई। उन्होंने कहा कि युद्ध अपराध को अंजाम देना रूस की सोची समझी रणनीति का हिस्सा हैं। मैं सभी देशों से सार्वजनिक तौर से मांग करने का आग्रह करता हूं: रूस, लोगों को जाने दो!
गौरतलब है कि इससे पहले रूस ने अस्थायी युद्धविराम की घोषणा की है ताकि राजधानी कीव सहित कई यूक्रेनी शहरों से नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके।
रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेनकोव ने संवाददाताओं से कहा कि नागरिकों को बस्तियों से सुरक्षित निकालने के लिए मॉस्को के समयानुसार आज 10 बजे से अस्थायी युद्धविराम की शुरुआत की गई और कीव, चेर्निहाइव, सुमी, खारकिव तथा मारियुपोल में मानवीय गलियारे खोले गए हैं।