मुंबई। महा विकास अघाड़ी सरकार से नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध मार्च करने वाले महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस, प्रवीण दारेकर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल सहित महाराष्ट्र भाजपा के शीर्ष नेताओं को बुधवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और बाद में छोड़ दिया।
भाजपा नेता यहां के आजाद मैदान में नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद आजाद मैदान से मेट्रो सिनेमा तक मार्च को ले जाया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
मलिक को पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय ने माफिया डॉन और आतंकवादी दाऊद इब्राहिम से जुड़े लोगों के साथ संपत्ति के सौदे से जुड़े कथित धन शोधन मामले में गिरफ्तार किया था। मलिक फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
महाराष्ट्र के पूर्व वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले,
नितेश राणे, आशीष शेलार, किरीट सोमैया, मोहित भारतीय, प्रसाद लाड उन लोगों में शामिल थे जिन्हें आंदोलन के लिए हिरासत में लिया गया था। इन लोगों को पुलिस ने मेट्रो सिनेमा से येलोगेट पुलिस स्टेशन ले गयी, जहां बाद में सभी को छोड़ दिया गया।