Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विद्यालय विकास के लिए शिक्षक आगे आए, ग्रामीणों ने की सराहना - Sabguru News
होम Latest news विद्यालय विकास के लिए शिक्षक आगे आए, ग्रामीणों ने की सराहना

विद्यालय विकास के लिए शिक्षक आगे आए, ग्रामीणों ने की सराहना

0
विद्यालय विकास के लिए शिक्षक आगे आए, ग्रामीणों ने की सराहना

राजसमंद। जिले की ग्राम पंचायत मण्डावर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डावर में प्रतिभा सम्मान, समुदाय मैत्री, प्रतिभा प्रदर्शन, भामाशाह सम्मान, पुरस्कार वितरण सहित वार्षिकोत्सव समारोह पीईईओ संगीता मीना की अध्यक्षता व मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान व पीईईओ काछबली दीप सिंह चौहान के सान्निध्य में आयोजित किया गया।

सरपंच चौहान ने विद्यार्थियों को मेहनत करके अच्छे कैरियर क्षेत्र में भविष्य बनाने की बात कही। पीईईयो मीना ने विद्यालय व विद्यार्थियों के विकास के लिए समुदाय की भागीदारी बताते हुए यथासंभव सहयोग के लिए प्रेरित किया। संचालन मुरलीधर मालवीय ने किया।

विद्यालय विकास हेतु मण्डावर स्कूल के संस्था प्रधान ने पांच हजार रुपए व प्रत्येक शिक्षक की ओर से 11-11 सौ रुपए विद्यालय विकास में भेंट किए। वीरेंद्र सिंह ने पांच हजार रुपए, मिठू सिंह, चतरपुरा संस्था प्रधान श्रद्धा कुमारी, ढाक का चौड़ा प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, धर्मेंद कुमार रोहिड़ा, मिठू सिंह पटवारी, वीरेंद्र सिंह, प्यारी कुमारी चौहान ने भी सहयोग राशि प्रदान की।

इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष रूप सिंह पंवार, मिठू सिंह पटवारी, वीरेंद्र सिंह, मक्खन सिंह, पन्ना सिंह व्याख्याता पारसमल प्रजापति, अनिल डूकिया, गिरधारीलाल, वरिष्ठ अध्यापक विजेंद्र सिंह, जगदीश खटीक, रीना गावड़िया, प्रताप सिंह, राजकुमार, सरिता शर्मा, पारस रावल, वस्तु सिंह, शारीरिक शिक्षक बलवंत सिंह, सत्यनारायण मीना, सहायक तारु राम प्रजापत, शम्भू दयाल आदि उपस्थित थे।