अजमेर। राजस्थान सरपंच संघ के बैनर तले प्रदेश के सरपंच अपनी मांगों के समर्थन में 22 मार्च को जयपुर कूच करेंगे और अपनी मांगों के लिए पूर्व में लिखित समझौता होने के बावजूद सरकार के आदेश जारी नहीं होने पर आक्रोश व्यक्त करेंगे। यह आक्रोश विधानसभा का घेराव कर किया जाएगा।
अजमेर जिला सरपंच संघ अध्यक्ष हरीराम बाना ने बताया कि जयपुर में प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर गड़वाल की अध्यक्षता में उक्त निर्णय लिया गया। जयपुर कूच को लेकर अजमेर जिले में भी अब माहौल बनाने के लिए सभी ग्यारह पंचायत समितियों में बैठक आयोजित कर जयपुर चलने की रणनीति तय की जाएगी।
इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है जिसमें हरीराम बाना के अलावा तेज सिंह राठौड़, प्रदेश महामंत्री शक्ति सिंह रावत, संरक्षक विजय कुमार पाराशर, महेन्द्र सिंह मझेवला तथा भंवर बहादुर सिंह चीता को सम्मिलित किया गया है। कमेटी के सभी सदस्य अजमेर जिले की सभी 325 ग्राम पंचायतों के सरपंचों के साथ बैठक कर 22 मार्च को जयपुर कूच और आंदोलन की रुपरेखा तय करेंगे।