इस्लामाबाद। पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी में आई दरार के बाद कार्यकर्ताओं ने बागी नेताओं के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। डॉन अखबार ने रविवार को दी।
पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने हाथों में डंडे और पत्थर लेकर नंगाना चौक पर स्थित पार्टी सांसद मलिक अहमद हसन देहार के आवास पर एकत्रित हुए और पार्टी के प्रति वाफादारी बदलने के आरोप में उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को समर्थन देने के लिए सांसद राणा कासिम नून के खिलाफ भी प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दोनों नेताओं के पोस्टर भी जलाए।इस बीच विपक्षी पार्टी जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) के कार्यकर्ताओं ने पीटीआई से नाराज चल रहे नूर आलम खान और उनके परिवार को नैतिक साथ देने के लिए उनके घर के बाहर रैली की।
पीटीआई के नेता नदीम कुरैशी और खालिद जावेद वाराइच ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उन्होंने मीडिया से कहा कि मतभेद करने वालों को लोगों की भावनाओं के साथ नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी दलबदलू (बागी) नेता इस्तीफा देकर पीटीआई उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ें या जनता के गुस्से का सामना करें।
पूर्व मंत्री आसिफ इकबाल दाउदजई, पूर्व विधायक खालिद वकार चमकानी और अन्य नेताओं ने पार्टी के सुरक्षा विंग, जेयूआई एफ और अंसारुल इस्लाम के कई कार्यकर्ताओं के साथ पीटीआई सांसद नूर आलम खान के आवास के बाहर जेयूआई-फ्रैली का नेतृत्व किया।
पूर्व पीपीपी सदस्य नूर आलम खान ने वर्ष 2018 के चुनाव से पहले पीटीआई का साथ थामा था। इससे पहले पीटीआई के कार्यकर्ताओं ने लाहौर में सांसद वाजिहा अकरम के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। उन्हें इस्लामाबाद के सिंध हाउस में देखा गया था, जहां अन्य बागी नेता ठहरे हुए हैं।