अजमेर। रसिक महिला मंडल ने सोमवार को होली स्नेह मिलन एवं फाग महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया।
कार्यक्रम संयोजक बीना परनामी, इन्दु टाक, अंजली अग्रवाल ने बताया कि वैकुंठ नाथ भगवान के मंदिर मे रसिक मंडल महिलाओं ने होली के भजन गाए तथा धमाल मस्ती के नृत्य करते हुए एक दूसरे के केसर चंदन तिलक और गुलाल लगाकर होली खेली। पुष्प वर्षा से महौल भक्तिमय हो गया।
इन्दु टाक ने बताया कि रेणु मित्तल, सुनीता शर्मा, लता अग्रवाल, अनुराधा अग्रवाल, अंजू शर्मा, अनिता मनमानी ने सुमधुर भजनों की गंगा बहाई। होलिया में उडे रे गुलाल, गुघटियो आड़े आजयो, मैं तो होली खेलु सांवरिया संग, आज ब्रज में होलिरि रसिया, होली खेल रहे नंदलाल, एक बार आओ जवाई जी पावणा, मिठी रस से भरोडी राधा रानी लागे समेत कई भजनों की प्रस्तुति दी।
परनामी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई तथा ठाकुरजी जी के केसर ओर चंदन का तिलक लगाकर लगाया गया। अंजलि अग्रवाल ने सभी मंडल महिलाओं का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में इन्दु टाक, अंजली, अनुराधा, सुनीता, बीना, सुमन, अंजू, लक्ष्मी, विनीता, लता, रेखा, ममता सुरुचि, माला, मंजू, प्रेमलता, ममता गर्ग, सरला आदि महिलाओं भाग लिया।