नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी से पश्चिम बंगाल के कोयला घोटाले में कथित धनशोधन के आरोप को लेकर यहां अपने कार्यालय में करीब आठ घंटे तक पूछताछ की।
ईडी ने बनर्जी को दिल्ली में पूछताछ के लिए तलब किया था। वह सुबह करीब 11 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे और शाम सात बजे के बाद बाहर निकले।
बनर्जी गत वर्ष सितंबर में भी ईडी अधिकारियों के समक्ष उपस्थित हुए थे और उस समय भी कथित धन शोधन मामले में उनसे आठ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी।
ईडी ने विस्तृत जांच के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी के आधार पर नवंबर, 2020 में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था, जिसमें ईस्टर्न कोलफील्ड खदानों से संबंधित करोड़ों रुपए के कोयला चोरी का आरोप है।